उत्तर कन्नड़ जिले में भारतीय नौसेना की टीमों ने किया बाढ़ बचाव कार्य

उत्तर कन्नड़ जिले में भारतीय नौसेना की टीमों ने किया बाढ़ बचाव कार्य

उत्तर कन्नड़ और बेलगावी जिलों में तैनात भारतीय नौसेना की गोताखोरी टीमों को लगातार भारी बारिश का सामना करना पड़ा जिसके चलते बचाव कार्यों को करने में और अधिक समय लग रहा है। इन इलाकों में भारी बारिश के चलते पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है और तेज़ धाराओं के कारण बचाव कार्य करना और कठिन हो गया है।

काद्रा के निकट मल्लापुर गाँव में तैनात टीमों ने लगभग 450 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया है जबकि कैगा से संचालन कर रही अन्य टीमों ने 300 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है जिसके बाद अकेले इस इलाके से कुल 2219 लोग अभी तक बचाए जा चुके हैं।

बेलगावी से काम कर रहे नौसेना के हेलीकॉप्टर के अलावा, गंगावल्ली नदी के ऊपरी समतल भागों में स्थित असहाय ग्रामीणों को सहायता देने के लिए कारवार में नौसेना का एक अन्य हेलीकॉप्टर भेजा गया। चालक दल ने इन गाँवों तक पहुँचने के अनेक प्रयास किए लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वापस कारवार लौटना पड़ा। चालाक दल ने विमान को तेज़ी से तैयार कर लिया है और वे इन पहाड़ी इलाकों में राहत कार्य फिर से शुरू करने के लिए मौसम ठीक होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बेलगावी से परिचालन कर रहे हेलीकॉप्टर ने सुरक्षा की तत्काल सहायता की आवश्यकता रखने वाले 36 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top