रियर एडमिरल राहुल विलास गोखले, एनएम ने फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग के तौर पर कार्यभार संभाला

रियर एडमिरल राहुल विलास गोखले, एनएम ने 01 मई 2022 को फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग के तौर पर कार्यभार संभाला। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें 01 जनवरी 1992 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। नेविगेशन और डायरेक्शन स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी योग्यता के परिणामस्वरूप उन्होंने भा नौ पोत सुभद्रा, उदयगिरि, किर्च (कमिशनिंग क्रू के तौर पर), गोमती और दिल्ली के नेविगेटिंग ऑफिसर के तौर पर कार्यभार संभाला है। समुद्र में उनकी अन्य नियुक्तियों में भा नौ पो कोरा के कार्यकारी अधिकारी, भा नौ पो खुकरी और भा नौ पो कोलकाता का नेतृत्व शामिल है। वे पूर्वी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स अधिकारी भी रह चुके हैं। उनकी स्टाफ नियुक्तियों में नेवल प्लांस के संयुक्त निदेशक, विदेशी सहयोग निदेशक और कार्मिक निदेशकाय में निदेशक के तौर पर कार्यकाल शामिल है। उन्होंने नौसेना सलाहकार के तौर पर इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में कार्य किया है। उन्होंने नेवल स्टाफ अध्यक्ष के स्टाफ अधिकारी के तौर पर भी कार्य किया है। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, नेवल वॉर कॉलेज, गोवा और ऑस्ट्रेलियन डिफेंस कॉलेज, कैनबरा से स्नातक उपाधि प्राप्त की है। फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग के तौर पर अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले उन्होंने भा नौ पो सर्कार्स के कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर कार्य किया है। फ्लैग ऑफिसर को नौसेना पदक से सम्मानित किया गया है।

Back to Top